KCC योजना क्या है और कैसे फायदा ले सकते है ?
नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है हमारे इस ब्लोग मे आज हम सरकार दारा
लागु कि गयी किसान के लिय लाभकारी योजना
के बारे मे बात करेंगे । केसीसी योजना के लिये कौन आवेदन कर सकता है,
किन किन दस्तावेजो कि आवश्यकता होगी, और कहा से आवेदन कर सकते है।
![]() |
kisan credit card |
KCC योजना क्या है ?
केसीसी योजना सरकार दारा pmkisan yojana के अंतर्गत लाभ ले रहे है किसानो के लिये कम ब्याज
एव बिना गारंटी के किसानो को kcc
कार्ड मुहैया करवाकर लोन दिलवाना
है, ताकी किसान इनसे किसान अपनी फसलो को बेहतर बना सके । इसके तहत
किसान को pm kisan yojna
का लाभकारी होना है,
किसान को आवेदन के 14 दिन के भीतर kcc
कार्ड मुहैया करवाया जायेगा ।
जिसकी लिमिट 1,60,000 होगी, जिसको किसान अपनी आवश्यकता अनुसार उपयोग मे ले
सकता है ।
कौन कर सकता है आवेदन ?
Kcc
कार्ड के लिये pm kisan yojana के आंतर्गत लाभ ले रहे किसान बिना प्रोसेसिंग चार्ज के नजदिकि
बैंक मे जाकर आवेदन कर सकता है। इसके लिये शर्त है, कि किसान को kisan yojana के अंतर्गत लाभकारी होना है ।
क्या क्या दस्तावेज जरुरी
है ?
Pm kisan पोर्ट्ल पर उपलब्ध फोर्म ।
आधर कार्ड ।
बैंक डायरी ( जो खाता pm kisan मे ragistar हो ।)
जमीन कि खाता नकल ।
योजना के क्या क्या लाभ है
?
160000 तक का Kisan Credit Card लोन लेने के लिए बैंक के पास आपको अपनी भूमि मोडगेज नहीं करवानी होगी
|
300000 तक के Kisan Kisan Credit Card लोन पर मात्र 4 फीसदी ब्याज सालाना देना होगा |
अब दुध उत्पादन के लिये गोवंश पालन के लिये तिसरी उत्पादन
के लिये ओर सुयर पालन पर किसान भाइयो को २००००० तक का कार्ड बनवा पायेंगे ।
किसान मछ्ली पालन व मुर्गा पालन के लिये भी कार्ड उपल्ब्ध
करवाया जायेगा ।
किसान कि फसल को नुकसान से भी बचाने के लिए बीमा योजना का
भी लाभ दिया जायेगा ।
किस योजना का लाभ मिलेगा ?
सरकार द्वारा प्रधामतत्री सुरक्षा बिमा योजना व
प्रधानमंत्री जीवन ज्योती योजना से जोडने का भी प्रयास है, ताकि किसान प्राधानमंत्री कि बीमा योजना का लाभ लेकर
अपने जीवन को सुरक्षित कर सके ।
फोर्म कहा से मिलेगा ?
किसान को फोर्म नजदिकि ई मित्र से या pm kisan website से केसीसी फोर्म डाउनलोड कर अपने
नजदिकि बैन्क मे जमा करवाना होगा ।
Important links
फोर्म लिंक :- https://www.pmkisan.gov.in/Documents/Kcc.pdf
pm kisan :- https://www.pmkisan.gov.in/
फोर्म कैसे भरे इसके लिये आप निचे comment करे और follow करे ।
0 comments:
Post a Comment