आस्था कार्ड योजना क्या है, लाभ क्या-क्या मिलेंगे ?
![]() |
आस्था कार्ड |
आस्था कार्ड क्या है ?
आस्था कार्ड किसी परीवार मे दो या दो से अधिक सदस्य 40 % अधिक विकलाग होने पर उस परीवार को आस्था कार्ड योजना से जोडा जाता
है। आपको इस कार्ड के माधय्म बहुत से लाभ मिलते है साथ हि वर्तमान मे आस्था कार्ड वाले परीवारो को BPL श्रेणी के अंतर्गत दि जा रही योजना का लाभ दिया जाता है । अगर आप इस श्रेणी मे आते है तो आपको इस योजना का लाभ उठाना चाहिये ।
योग्यता -
आप के परीवार मे दो या दो से अधिक विकलाग सदस्य होने आव्श्यक है ।
विकलांगता 40 % से अधिक होनी चाहिये ।
परीवार कि वार्षिक आय 1,20000 से अधिक नहि होनी चाहिये ।
योजना के लाभ -
- आस्था कार्ड धारी परीवार को BPL परीवार के समान सुविधाये दि जाती है ।
- नि:शुल्क चिकिस्ता सुविधाये प्रदान कि जाती है ।
- इंदिरा गाधी योजना तहत आवास कि सुविधा ।
- नि:शुल्क राशन सामग्री ।
आवश्यक द्स्तावेज -
- राशन कार्ड
- भामाशाह/जन आधार कार्ड
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- विकलान्ग व्यक्ति कि नविनतम फोटो
- आदेवक दवारा दिया जाने वाला शपथ पत्र
आस्था कार्ड कि पुरी प्रकिया ओफलाईन है,इसके लिए आपको निर्धरित फार्म को भरकर सामाजिक न्याय विभाग तथा जिलाधिकारी कार्यालय मे जमा करवना होगा ।
0 comments:
Post a Comment